INX मीडिया केस : सीबीआई ने चिबंदबरम से मांगें इन अहम सवालों के जवाब

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  तमाम कोशिशों के बाद भी गिरफ्तार से नहीं बच पाए कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें शुरू हो गई है। गुरुवार को सीबीआई ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने उनसे आईएनएक्स मीडिया केस को लेकर कई तरह के सवाल पूछे। खबर मिल रही है कि चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उनसे पूछा कि इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से कितनी मुलाकातें हुई? आप उन्हें कैसे जानते हैं? क्या पैसों की लेनदेन को लेकर कोई बातचीत हुई थी? उनसे पूछा गया कि जब आईएनएक्स मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण फैसला हुआ था, तो कितने लोग बैठक में थे? उनसे उनके बेटे के इस मामले में शामिल होने पर भी सवाल पूछा गया। क्या आपने उन दोनों को अपने बेटे से मिलने के लिए कहा था? आपके कितने बैंक एकाउंट है और वे कहां-कहां है?

विदेशों में प्रॉपर्टी किस पैसे से खरीदा था
चिदंबरम से पूछा गया कि विदेशों में जो आपकी प्रॉपर्टी है उसके पैसे का स्रोत क्या है? सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिदंबरम की विदेश आधारित शेल कंपनियों के सबूत हैं। उनसे पूछा गया, उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए कार्ति को आईएनएक्स मीडिया डील में विदेशी निवेश के सारे नियमों की अवहेलना करने की इजाजत कैसे दी?

कहां-कहां गए, किस-किस से मिले
सीबीआई ने चिदंबरम से पूछा आपने नॉर्थ ब्लॉक में इंद्राणी से मुलाकात की और कार्ति के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा। इस बारे में आपका क्या कहना है? उनसे पूछा गया, आपने नोटिस देने के बाद भी सरेंडर क्यों नहीं किया। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार शाम तक अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी, तो आप कहां थे? इस दौरान आप किससे और कहां मिले? उस दौरान आपका मोबाइल फोन बंद था। आपने कौन सा फोन इस्तेमाल नहीं किया?  गौतलब है कि बुधवार को सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को देर रात गिरफ्तार किया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। चिदंबरम बुधवार की रात लोधी रोड में बने सीबीआई हेडक्वार्टर में रहे।