निवेशकों के ठग डीएसके की 13 गाड़ियों की नीलामी की परमिशन मिली

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  निवेशकों के करोड़ों रुपए ठगी करने के मामले में येरवड़ा जेल में बंद फेमस बिल्डर डी।एस। कुलकर्णी उर्फ डीएसके के 13 आलिशान वाहनों की नीलामी करने की कोर्ट ने परमिशन दे दी है। स्पेशल जज ए।एस। भैसारे ने यह आदेश दिया है। आर्थिक अपराध शाखा ने डीएसके की 20 गाड़ियों को जब्त किया है। इनमें से 13 गाड़ियों की नीलामी करने का आदेश दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, पॉर्स, हुंदाई, एमवी ऑगस्टा जैसी गाड़ियां
फरवरी, मार्च 2018 में वाहन जब्त किए गए थे। इनमें बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, पॉर्स, हुंदाई, एमवी ऑगस्टा जैसी करोड़ों रुपए कीमत वाली गाड़ियां शामिल है। डीसीके मामले में अब तक हजारों निवेशकों के करीब 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है। डीएसके, उसकी पत्नी हेमंती, बेटा शिरीष, भाई मकरंद, भतीजी सई, उसका पति केदार वांजपे सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीएसके की बहू सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले से तीन बैंक अधिकारियों को बाहर रखा गया है। इस मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शुरुआत में डीएसके की प्रॉपर्टी को जब्त करने को प्राथमिकता दी थी। इसके बाद पुलिस को डीएसके से पूछताछ में उसकी महंगी और आलिशान गाड़ियों के बारे में पता चला। इसके अनुसार यह गाड़ियां जब्त की गई। इन गाड़ियों को शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। नीलाम होने वाले कई गाड़ियां डीएसके, उसकी पत्नी हेमंती और कंपनी के नाम पर है। इनमें से कुछ आलिशान गाड़ियों का नंबर 1001 है। इस नंबर और दुनिया की आलिशान गाड़ियों के नंबर को डीएसके परिवार को अधिक पसंद था।