बचत खाते  के बजाये यहां निवेश करें  और पाए डबल मुनाफा 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अगर आपने अपना बचत रकम बैंक के बचत खाते में रखा है तो आप अपना नुकसान कर रहे है क्योंकि अधिकांश बैंक बचत खाते पर आपको केवल 3. 5 से 4% ही ब्याज देती है । इसकी तुलना में महंगाई अधिक है । इसलिए बचत खाते से आपको मिलने वाला रिटर्न कम होता हैं. मतलब बचत खाते से अधिक रिटर्न नहीं मिलता है । लेकिन आप बचत खाते जैसी अन्य योजनाओं में निवेश कर डबल रिटर्न पा सकते है ।
क्या है उपाय 
बचत खाते जैसी दूसरी योजना है जैसे म्यूच्यूअल फंड में लिक्विड फंड, लिक्विड फंड डेट म्यूच्यूअल फंड है जो सरकारी सिक्युरिटीज, सर्टिफिकेट ऑफ़ डिपॉजिट, ट्रेजरी बिल्स, कमर्शिअल पेपर्स और दूसरे डेट इंस्टूमेंट्स है । इसमें आप निवेश कर सकते है । इनमे आप 91 दिनों के लिए निवेश कर सकते है । साथ ही इसमें जोखिम भी कम है । `कई ऐसे फंड है जिसमे आपको  वर्ष में 7. 6% तक रिटर्न मिल सकता है. मतलब बचत खाते से डबल.
सर्व डेटा फंड में लिक्विड फंड का रिटर्न स्थिर रहता है । जरुरत पड़ने पर  लिक्विड फंड 1 दिन रोक कर रिटर्न की जाती है. मैचुरिटी अवधि कम होने से जरुरत पड़ने पर जब मन हो आप पैसा निकाल सकते है. अगर आपको किसी भी तरह का फायदा होता है तो बैंक में रखने के बजाये योजना में निवेश कर सकते है।  आपने निवेश किया तो दूसरे दिन आप पैसा निकाल सकते है । मतलब आप सप्ताह भर के लिए भी निवेश कर सकते है. 
एक वर्ष में अच्छा रिटर्न देने वाली योजना 
* फ्रैंकलिन इंडिया लिक्विड फंड – 7. 64%
* एक्सिस लिक्विड फंड – 7. 53 %
* रिलायंस लिक्विड फंड – 7. 53 %
\* आदित्य बिर्ला सन लाइफ लिक्विड फंड – 7. 48%ऑ\
* ICICI प्रुडेंशियल लिक्विड फंड – 7. 45% “