यहां हर महीने 5 हज़ार रुपए के इन्वेस्ट पर पाए 49 लाख रुपए!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कम इन्वेस्मेंट में ज्यादा फुनाफ़ा कमाने के लिए एसआईपी (एसआईपी) के जरिए म्युचूअल फंड में निवेश कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक के जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 15 साल के दौरान सोने से ज्यादा रिटर्न (मुनाफा) शेयर बाजार ने दिया है। लेकिन, शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को भी मिलता है। इसीलिए फाइनेंशियल प्लानर अक्सर म्युचूअल फंड्स में एसआईपी के जरिए निवेश करनी की सलाह देते है।

मौजूदा समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने लांच के बाद से या पिछले 15 से 20 साल में 20 फीसदी या इससे ज्यादा की सालाना दर से रिटर्न दिया है। हालांकि ये निवेश रिस्की हो सकता है। यह लॉन्ग टर्म निवेश है। रिसर्च एक्सपर्ट के मुताबिक, बेहतर इक्विटी फंड में हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे। यह निवेश 20 साल तक

करना होगा। यहां अगर सालाना 12 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाएं तो आपका निवेश बढ़कर करीब 49 लाख रुपये हो जाएगा।यहां और एक बात जान लेना जरुरी है। अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में निवेश कर दें और कि‍सी वजह से वह कंपनी डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा। इसलिए म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहां आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाए।