चाकण में भी इंटरनेट सुविधा बंद, पुलिस बल तैनात

पुणे/समाचार ऑनलाइन 
मराठा आंदोलन के दौरान चाकण में हुई हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन इस बार ज़्यादा मुस्तैद है। महाराष्ट्र बंद के मद्देनजर जहाँ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं चाकण में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा की तरफ से आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है।
बंद का सुबह से ही असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश बाजार बंद हैं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी कम है। गौरतलब पिछली बार अचानक प्रदर्शनकारी भड़क गए थे और चाकण में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। स्कूल और कॉलेज भी बंद रखे गए हैं।

[amazon_link asins=’B07CC1X3DY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fb50835e-9b95-11e8-a177-cfcbfe1c6216′]

पुणे ग्रामीण के एसपी संदीप पाटिल ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बैठक कर  महाराष्ट्र बंद के दौरान शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की है। चाकण क्षेत्र में आज सुबह 6:00 बजे से इंटरनेट सुविधा भी बंद की गई है। इलाके में कल रात से 250 पुलिसकर्मी तैनात हैं।

[amazon_link asins=’B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’061b9279-9b96-11e8-b5c3-49d719780a1b’]