प्रभात झा का अपमान: न कोई रिसीव करने आया, न भाजपा प्रत्याशी ने फ़ोन उठाया!

भोपाल : सवांददाता –   भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को उस वक़्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्हें रिसीव करने कोई छतरपुर नहीं पहुंचा। इस घटना के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या झा को अपमानित करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया? दरअसल, प्रभात झा मंगलवार को हेलीकाप्टर से छतरपुर पहुंचे थे, उन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रैलियों में भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी राज्य में पूरे 5 दिन प्रचार करेंगे। इस दौरान वह 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे की शुरूआत 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल से होगी। इसके बाद कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के साथ-साथ इंदौर,रीवा, मंदसौर, जबलपुर समेत राजनीतिक तौर पर अहम कई शहरों में पीएम मोदी ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे।

करते रहे फ़ोन

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 14 नवंबर के बाद प्रदेश में सक्रिय हो जाएंगे। वो सात दिन तक पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। प्रभात झा इसी सिलसिले में छतरपुर पहुंचे थे, लेकिन कोई स्थानीय नेता उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचा। बात केवल इतनी नहीं है, सूत्रों का कहना है कि जब झा ने भाजपा प्रत्याशी को फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।

उल्टा दर्ज हुआ मामला

प्रभात झा द्वारा हेलीकाप्टर से छतरपुर आने को लेकर प्रशासन ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने बिना अनुमति हेलीकाप्टर उतारने का मामला दर्ज किया है।