INSPIRING: जन्म से हाथ-पैर नहीं फिर भी बनी मोटिवेशनल स्पीकर; यूट्यूब पर खुद का चैनल

–    यूट्यूब पर ‘हाऊ डज शी डू इट’ चैनल

–    खुद सिलकर ऑनलाइन बेचती है बैग्स

–    सगे माँ-बाप ने जन्म के बाद ही छोड़ा

समाचार ऑनलाइन– “मैं हैंडबैग बनाकर ऑनलाइन बेचती हूं. यह मेरा सबसे बड़ा अचीवमेंट है. मेरे पैरेंट्स को विश्वास था कि मैं इंडीपेंडेंट बनूंगी. उन्होंने कभी मुझे यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं किसी से कम हूं. बल्कि मुझे हमेशा इंस्पायर किया.” यह कहना है 37 साल की एमी ब्रूक्स का, जिसके जन्म से ही ना बाजु हैं ना ही पैर.

सगों ने छोड़ा, दूसरों ने लगाया गले

अमेरिका की रहने वाली एमी उपर जिस पैरेंट्स की बात कर रही है वो भी उसके सगे नहीं बल्कि इन्होंने एमी को गोद लिया था. क्योंकि सगे माँ-बाप तो उसको जन्म देने के बाद ही अनाथों की तरह छोडकर चले गए थे. क्योंकि एमी के हाथ-पैर नही थे. तब पिट्सबर्ग के ब्रूक्स परिवार ने एमी को गोद लेकर उसको नाजों से पाला.

एमी का यूट्यूब चैनल ‘हाऊ डज शी डू इट’ भी है

आज एमी वो सब कुछ कर लेती है जो एक सामान्य इन्सान भी नहीं कर पाता है. कुकिंग से लेकर सिलाई, फोटोग्राफी और डिजाइनिंग करती हैं. वे मोटिवेशनल स्पीकर हैं और लोगों को इंस्पायर करती हैं. सिलाई की मदद से हैंडबैग बनाकर ऑनलाइन भी बेचती है. एमी का यूट्यूब चैनल ‘हाऊ डज शी डू इट’ भी है.

डिपेंड रहना पसंद नहीं  

अपने काम के लिए किसी पर डिपेंड नही रहना चाहती. एमी बताती है- मैं अपने मुंह, ठोढ़ी और कंधे की मदद से फोटोज क्लिक करती हूं. खुद के वीडियो बनाती हूं. इन वीडियो पर कई लोग निगेटिव कमेंट करते हैं. लेकिन मैं सिर्फ पॉजिटिव कमेंट्स पर ध्यान देती हूं, क्योंकि निगेटिविटी पर ध्यान देना समय की बर्बादी है.