प्रेरक खबर ! एक लीटर पानी से 30 किमी चलेगी गाडी, हैदराबाद के इस इंजीनियर ने किया अविष्कार 

हैदराबाद, 4 दिसंबर 

इस देश में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है. समय समय पर इसके उदाहरण मिलते रहते है. अब हैदराबाद के सूंदर रमैया नाम के व्यक्ति ने पानी से चलने वाले एक इंजन का अविष्कार कर सबको चौका दिया है. इससे तमाम वाहनों को चलाया जा सकता है. उनका दावा है कि इस इंजन के इस्तेमाल से किसी भी वाहन को एक लीटर पानी में 30 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है.

वाहनों की लाइफ भी बढ़ेगी

इंजीनियर सुंदर रमैया कहते है कि वाटर फ्यूल टेक्नोलॉजी के इंजन धुएं की जगह ऑक्सीजन रिलीज़ करेगा। इससे पर्यावरण में किसी भी प्रकार के प्रदुषण की समस्या नहीं होगी। इससे वाहन की लाइफ भी बढ़ जाएगी।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुआ ये भी कहा कि इस इंजन का प्रयोग बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों को चलाने में भी हो सकता हैं.

प्रदुषण को रोकने में मदद

उनका दावा है कि पानी से चलने वाले इस इंजन को वाहनों में लगाने के बाद एक लीटर पानी की मदद से 30 किमी की दुरी तय की जा सकती है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में इसके उपयोग से बड़े स्तर पर वाहनों से होने वाले प्रदुषण को भी रोका जा सकेगा।