INSPIRATION: 1 साल से सिर्फ सोलर उर्जा का इस्तेमाल कर बना रही है खाना

सोलर उर्जा का घर के कामों में इस्तेमाल कर पुडुचेरी की आरती मोहंती ने पेश की मिसाल

समाचार ऑनलाइन – दुनिया में ऐसे तरह-तरह के इन्वेंशन हो रहे हैं, जिनकी मदद से हम प्राकृतिक रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर, लाइफ को आसान बना सकते हैं, साथ ही समाज को एक उदाहरण पेश कर सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्रेरणा देने वाला मामला सामने आया है. पुडुचेरी की एक महिला घर में चूल्हा नहीं जलाती बल्कि सोलर उर्जा के इस्तेमाल से वो खाना पका रही है.

पुडुचेरी में रहने वाली आरती मोहंती पिछले एक साल से सोलर कूकर की सहायता से खाना बना रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को देख आरती की खूब तारीफ कर रहे हैं.

आरती बताती है कि “करीब 1 साल से ‘सन विंग्स’  नामक सोलर कुकर का उपयोग कर, इसमें रोज़ खाना पका रहे हैं. इस कुकर में दाल-चावल लगभग ढेड़ घंटे में बन कर तैयार हो जाता है. ऐसा करके पैसे और बिजली दोनों की बचत होती.”

आरती आगे बताती है कि वे सोलर इंस्टॉलेशन के जरिए बिजली भी पैदा कर रही हैं. घर के अन्य कामों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके मुताबिक अगर बिजली का इस्तेमाल नहीं होता उसे ग्रिड में वापस भेज दिया जाता है.

वास्तव में आरती द्वारा किया जा रहा सोलर उर्जा का इस्तेमाल प्रेरणादायक है. ऐसा करने से वह  संसाधनों की बचत तो कर ही रही है साथ हैं पैसों की बचत भी हो रही है. इसे एक मिसाल के रूप में देख कर सभी को ये अपनाने की जरूरत है.