बरुईपुर जेल में भिड़े कैदी, अधिकारी की पिटाई

समाचार ऑनलाइन –  पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बरुईपुर जेल में कैदियों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई।   उप-जेलर श्यामलाल भट्टाचार्य  बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई हो गई। भट्टाचार्य को बरुईपुर उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार,  इस दौरान कैदियों ने पथराव शुरू कर दिया और जेल के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार देऱ् शाम को शुरू हुई झड़प पर मंगलवार तड़के हालात पर काबू पाया जा सका। अधिकारी हिंसा भड़कने के कारणों पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदियों ने जेल अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं। सूत्रों के अनुसार, सुधार गृह के अधीक्षक और अतिरिक्त जेलर का कुछ दिनों में तबादला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैदियों के आरोपों की जांच भी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले शनिवार को आजीवन कारावास की सजा पाए एक कैदी ने हावड़ा जिला जेल की छत पर चढकर आत्महत्या की धमकी देते हुए जेल पर अनियमितता का आरोप लगाया था।