बांस के पेड़ों से मिलेगा 2 लाख लोगों को रोजगार, नितिन गडकरी ने बताया ‘प्लान’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – केंद्र की मोदी सरकार पिछले कई दिनों से बेरोजगारी को लेकर देश की जनता और विपक्षी पार्टियों की आलोचना झेल रही है. इस दाग को मिटने के लिए अब मोदी सरकार नौकरी के नए अवसर पैदा करने में लगी हुई है. इसी के चलते मोदी सरकार अब एक नई योजना पर काम करती दिख रही है. इस योजना से लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अब बांस के पेड़ लगाकर 2 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे.

गडकरी ने कहा कि, “सरकार का मुख्य मिशन रोजगार क्षमता पैदा करना है.”

गडकरी के मुताबिक, “राजमार्गों के साथ बुनियादी ढांचों के क्षेत्र में रोजगार सृजन की बहुत बड़ी संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों में राजमार्ग के किनारों पर बांस के पेड़ लगाकर लगभग 2 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.”

गडकरी ने आगे कहा, “वर्तमान में, चीन से 4,000 करोड़ रुपए की धूप की लकड़ी का आयात किया जाता है. सरकार ने हाल ही में इस पर आयात शुल्क में 30 प्रतिशत की वृद्धि की है. इस प्रकार का बाँस अरुणाचल प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध है. मैंने आयातकों से इसे आयात करने के लिए कहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भी ऐसे बांस उगाए जा सकते हैं. अकेले बांस ही 2 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.”

फुटवियर क्लस्टर बनाने की योजना

आगे गडकरी ने कहा कि, “राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक फुटवे क्लस्टर बनाए जा सकते हैं. इसमें रोजगार और निर्यात की काफी संभावनाएं हैं. यह कदम देश के जूते उद्योग की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसे प्रमुख शहरों से थोड़ी दूरी पर स्थापित करने की आवश्यकता है. इनमें से कुछ हम राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बना सकते हैं. दिल्ली-मुंबई राजमार्ग इसके लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है.”