कोरोनावायरस रोकथाम के लिए जुटाई गई जानकारी का अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं

बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के सेंट्रल साइबरस्पेस अफेयर्स कमीशन ने कहा है कि कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच महामारी की रोकथाम के प्रयासों के लिए एकत्र की गई व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा। निजता संरक्षण व बड़े डेटा के इस्तेमाल को लेकर जारी हालिया नोटिस के अनुसार, रोग के रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास के तहत कंपनियों व व्यक्तियों को किसी भी व्यक्ति के नाम, आयु, आईडी सूचना, फोन नंबर या घर के पते की जानकारी का खुलासा पूूर्व अनुमति के बगैर जारी करने पर रोक है।

रोकथाम व नियंत्रण के प्रयासों के तहत जुटाई गई निजी जानकारी को अलग रखा जाएगा।

इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि महामारी को रोकने के प्रयास के तहत जुटाई गई जरूरी जानकारी को नेशनल रेगुलेशन के तहत रखा जाएगा। सैद्धांतिक रूप से सूचना संग्रह लक्ष्य पुष्टि व संदिग्ध रोगियों के करीबी संपर्क तक सीमित है। संस्थान जो निजी जानकारी जुटा रहे हैं, उन्हें डाटा लीक व सूचना के चोरी से बचाने के लिए कड़ा प्रबंधन अपनाना चाहिए।

संगठन या व्यक्ति जो अवैध रूप से जानकारी जुटा रहे हैं या निजी जानकारी का खुलासा कर रहे हैं, उनकी सूचना साइबरस्पेस अधिकारियों को देना चाहिए।