महंगाई : प्याज के बाद अब आलू, टमाटर, गोभी और पालक के भी बढ़े दाम

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश में लोग इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं। देश में आर्थिक मंदी के इस दौर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज के बाद अब आलू, टमाटर, गोभी और पालक के भी दाम बढ़ गए है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश भर में प्याज का खुदरा भाव सोमवार को 65-180 रुपए प्रति किलो था। वहीं शुक्रवार को देश के कई शहरों में खुदरा प्याज 180 रुपए से ऊपर के भाव पर बना हुआ था। जबकि पिछले 10 दिनों में आलू की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुदरा बाजार में 20 से 30 रुपये किलो मिलने वाला आलू अब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। गोभी, पालक, टमाटर के दाम पिछले दिसंबर के मुकाबले 50-60% ज्यादा हैं। दिल्ली में कल आलू 40 रुपये किलो बिका। आजादपुर मंडी में अधिकतम थोक कीमत 21 रुपये किलो थी, जो दिसंबर 2018 में 6-10 रुपये किलो थी। इसकी वजह आलू कारोबारियों ने पंजाब से नए आलू की आवक में कमी और बारिश के चलते निकासी प्रभावित होने से दाम बढ़ गए हैं। मौजूदा समय में प्याज दिल्ली और आसपास के इलाकों में 70-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

visit : punesamachar.com