INDVsNZ : भारत की आधी टीम पहुंची पवेलियन, बारिश ने रोका खेल

वेलिंगटन : समाचार एजेंसी – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आज का मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां अभी बारिश हो रही है। जिसके चलते मैच को बिच में ही रोकना पड़ा। भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि कीवी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है।

बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। टी ब्रेक शुरू होते ही बारिश आ गई जिसके बाद विकेटों को कवर से ढक दिया गया। खेल रोके जाने तक भारत ने 55 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। अजिंक्य राहणे (122 गेंद पर 38* रन) और रिषभ पंत (37 गेंद पर 10* रन) नाबाद हैं।  पहले सेशन में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 40 रन के कुल स्कोर से पहले ही पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा वापस लौट गए थे। इसके बाद दूसरे सेशन में भारत ने पहले मयंक अग्रवाल (34) और फिर अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले हनुमा विहारी (7) का विकेट खोया। डेब्यू कर रहे कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन भारत के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी का अहम विकेट हासिल किया है।

तीन मैचों की वनडे में सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होगी जिसमें भारत 360 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि कीवी टीम केवल 60 अंकों के साथ नंबर 6 पर है। भारत के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह अब तक की सबसे कठिन चुनौती होगी। दोनों टीमें टेस्ट मैच में 3 साल बाद आमने-सामने हैं।

टीमें –
भारत – विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड – केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।