INDvsNZ :  शर्मनाक हार के बाद कप्तान कोहली ने दिया बड़ा बयान, देखें रैंकिंग में भारत का नंबर    

क्राइस्‍टचर्च : समाचार एजेंसी – टीम इंडिया को सोमवार को न्‍यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरी शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। वेलिंगटन में 10 विकेट की करारी हार के बाद भारतीय टीम को क्राइस्‍टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में कीवी टीम ने 7 विकेट से मात दी। जिससे भारतीय फैंस के दिल टूट गए है। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की बल्‍लेबाजी में खराब प्रदर्शन जारी रहा और पहली व दूसरी पारी में वह क्रमश: 242 व 124 रन बना सकी। वहीं न्‍यूजीलैंड ने 235 और 132/3 का स्‍कोर बनाकर टीम इंडिया का दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। न्‍यूजीलैंड को इस जीत से पूरे 120 अंक मिले है। इससे आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्‍यूजीलैंड को बंपर फायदा मिला है।

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार का जिम्मेदार उन्हें ही ठहरा दिया। मैच गंवाने के बाद कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाज लंबे समय तक सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड टीम ने काफी दबाव बनाया। टीम इंडिया सही से अपनी योजना पर काम नहीं कर पाई और न्यूजीलैंड की टीम अपनी योजना पर चलती रही। आगे विराट ने कहा कि गेंदबाजों की कोशिश और अटैक के लिए बल्लेबाज पूरी जिम्मेदारी नहीं निभा पाए। हालांकि बाद में कोहली ने कहा कि गेंदबाजी अच्छी थी।  हार स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि वह कोई बहाना नहीं बनाएंगे, इस हार से वह सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। कोहली ने कहा कि टेस्‍ट में टीम वह क्रिकेट नहीं खेल पाई, जो वह चाहते थे।

हार के बावजूद टीम इंडिया है नंबर-1

आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप पर गौर करें तो भारतीय टीम के 4 सीरीज में खेले गए 9 मैचों में सात जीत और दो हार के साथ कुल 360 अंक हैं। दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम काबिज है, जिसने 3 सीरीज में खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की। उसके कुल 296 अंक हैं। न्‍यूजीलैंड ने आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छलांग लगाते हुए तीसरा स्‍थान हासिल किया है। न्‍यूजीलैंड ने 3 सीरीज में 7 मैच खेले और 3 मैच जीतते हुए 180 अंक बनाए।

आईसीसी रैंकिंग में टॉप की नौ टीमें –

आईसीसी रैंकिंग में टॉप की नौ टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश है। इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। लीग चरण के खत्म होने के बाद दो शीर्ष टीमें ब्रिटेन में जून 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलेंगी।