Indurikar Maharaj | शराब की दुकान के साथ सभी कुछ खुला है, केवल भगवान का मंदिर बंद है यह गलत है : इंदूरीकर महाराज

अहमदनगर (Ahmednagar News), 14 जुलाई : (Indurikar Maharaj) पिछले साल से देश में कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद प्रकोप से बचने के लिए कई उपाय किये गए।  लेकिन इस दौरान लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) से देश को काफी परेशानी उठानी पड़ी।  राज्य में अब धीरे धीरे अनलॉक (Unlock) किया जा रहा है।  उसके बावजूद मंदिर, धार्मिक स्थल अभी तक बंद है।  इसे लेकर शिवप्रतिष्ठान के संस्थापक संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) दवारा नारजगी व्यक्त किये जाने के बाद अब प्रसिद्ध प्रबोधनकार इंदूरीकर महाराज (Indurikar Maharaj) ने दुःख व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा कि शराब की दुकान (Liquor Shop) के साथ सभी कुछ शुरू है, केवल भगवान का मंदिर (Temple) बंद है।  यह अजीव लगता है।

 

कोरोना संकट को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भी  शादी, अन्य कार्यक्रम और शराब की दुकानें खुली होने के बाद भी राज्य में धार्मिक स्थल (religious place) बंद रखने को लेकर इंदूरीकर महाराज (Indurikar Maharaj) ने नाराजगी व्यक्त की है।  कोपर्डी में स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को पांच साल पुरे हो गए है. इसे लेकर गांव में श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए इंदूरीकर महाराज (Indurikar Maharaj) के कीर्तन का आयोजन किया गया था।

 

मंदिर और प्रार्थना स्थल बंद रखना गलत (Indurikar Maharaj)

 

कोरोना से पूरी दुनिया सहम गई है।  इस महामारी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

इसके बावजूद आज भी बड़े पैमाने पर शादियां हो रही है और भीड़ की जा रही है।  यह खतरनाक है।

 

तीसरी लहर आने की संभावना है।  इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है।  खास बात यह है कि शराब की दुकान (liquor store) के साथ सब कुछ खुला है।

लेकिन मंदिर (temple) और प्रार्थना स्थल (place of worship) खुला है।  इसका दुःख है.

 

 

New Rules at Mumbai Airport | बड़ी खबर ! मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले इन यात्रियों को कोरोना RTPCR टेस्टिंग से छूट

 

Housing Society Maintenance | हाउसिंग सोसायटी में मेंटेनेंस सभी के लिए एक समान