पहल : डिस्पोजल इस्तेमाल की रोकथाम के लिए अपनी जनता को फ्री में बर्तन देगा इंदौर नगर निगम

  • देश में इस तरह की पहली पहल
  • एडवांस बुकिंग के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर-0731-4987161
  • अगले दिन धोकर लौटना होगा बर्तन

पुलिसनामा ऑनलाईन – लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर नगर निगम एक अनोखी पहल का आगाज करने जा रहा है. अब नगर निगम इंदौरवासियों को उनके यहाँ आयोजित फंक्शन में थाली, गिलास फ्री में मुहैया कराएगा. नगर निगम की इस पहल का मकसद शादी-समारोह में इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजल बर्तनों का उपयोग रोकना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम ने टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया है. और तो और देश में यह अपनी तरह की पहली योजना है.

मिली जानकारी मुताबिक इस सुविधा का नाम ‘आईएमसी बर्तन बैंक’ रखा गया है, जिसका टोल फ्री टोल-फ्री नंबर 0731-4987161 है. नागिरक इस पर सम्पर्क करके एडवांस में बर्तन बुक करवा सकते हैं. लेकिन यह बर्तन दो शर्तों पर दिए जायेंगे की, पहली कि इन्हें अगले दिन धो करके लौटाया जाए तथा दूसरी यह कि बर्तनों का इस्तेमाल करने वालों को दूसरों को भी इस पहल के लिए प्रेरित करे.

इस जानकारी की पुष्टि करते हुए इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ ने बताया कि “शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. डिस्पोजल और प्लास्टिक से पर्यावरण को सिर्फ नुकसान पहुचता है. इससे चेंबर भी चोक होते हैं और नालियां भी खराब होती हैं.”

इसके आगे उन्होंने जानकारी दी कि “प्रारम्भ में हमने 500 बर्तनों की व्यवस्था की है. अगर नागरिकों से अच्छा रिस्पोंस मिला तो बर्तनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.’’