प्रॉपर्टी डील्स के लिए भारत की पहली वेबसाईट लॉन्च

पुणे। समाचार ऑनलाइन
फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी साईट मैजिकब्रिक्स ने प्रॉपर्टी डील्स के लिए भारत की पहली समर्पित साईट magicbricks.com/deals का लॉन्च किया है। यह अनूठी पहल घर के खरीददारों को बेस्ट वैल्यू डील्स उपलब्ध कराएगी। खरीददार पुणे के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई में टॉप डेवलपर्स की बेस्ट ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। वेबसाइट लॉन्च करने के साथ ही पुणे में 21.1 फीसदी की अधिकतम छूट के ऑफर पेश किए गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में 32 फीसदी और मुंबई में 18 फीसदी की अधिकतम छूट दी गई है।
[amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c5428c85-b8e3-11e8-b367-e9cd98162e76′]
पिंपरी : प्रेम संबंध को लेकर शख्स की हत्या

इन पांच शहरों में 100 से ज़्यादा डेवलपर्स 150 परियोजनाओं में 2000 से अधिक डील्स के साथ अपने आप को magicbricks.com/deals   पर सूचीबद्ध कर चुके हैं। शीर्ष पायदान के इन डेवपलर्स में एल एण्ड टी, गोदरेज, ॠषभ ग्रुप, पार्स्वनाथ, सारे ग्रुप, साया, आशियाना होम्स, कनकिया ग्रुप, अरिहंत ग्रुप, पुराणिक बिल्डर्स, नायकवारे डेवलपर्स, जैन हाउसिंग आदि शामिल हैं। 3 से 32 फीसदी तक के कैश डिस्काउन्ट के अलावा डेवपलर्स कई आकर्षक डील्स लेकर आए हैं जैसे मुफ्त कार पार्किंग, मुफ्त स्टाम्प ड्यूटी, मुफ्त एयर कंडीशनर, वार्डरोब, स्पेशल पेमेंट प्लान अदि। इन डील्स को तीन सेगमेन्ट्स – प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर में पेश किया गया है।
[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bd927871-b8e3-11e8-9013-4f628235b629′]
इस मौके पर मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पाई ने कहा, घर के खरीददार के लिए डील्स और ऑफर्स बहुत अधिक मायने रखते हैं। खरीददारों की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हम अपनी तरह की पहली वेबसाईट लेकर आए हैं। आजकल उपभोक्ता कुछ भी खरीदने से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डील्स और ऑफर्स ढूंढते हैं। घर खरीदना जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है, इसलिए हम उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ डील्स लेकर आए हैं। यह वेबसाइट उद्योग जगत में अपनी तरह की अनूठी पहल है जो घर के खरीददारों के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑफर्स लेकर आई है। इसके माध्यम से अफॉर्डेबल और मिड सेगमेन्ट कैटेगरी में ढेरों डील्स पेश की जाएंगी, जहां उपभोक्ताओं की मांग बहुत अधिक है।