भारत-वेस्टइंडीज पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन  
टेस्ट टीम के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। यह चयन एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय सीनियर चयन समिति ने की है। विश्व कप 2019 को नजर में रखते हुए सबकी नजरें भारतीय वनडे क्रिकेट टीम पर टिकी हुई थीं। चयन से पहले लगातार भारतीय वनडे टीम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे और कुछ अहम कयासों पर विराम लगा दिया गया है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ac15de8a-cd67-11e8-ab2f-ddd4f5657770′]
चयनकर्ताओं ने इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रिषभ पंत दोनों को जगह दी गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर की जिम्मेदारी कौन निभाएगा और इन दोनों को लेकर टीम मैनेजमेंट की क्या रणनीति रहेगी।
वहीं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं चुना गया है। जबकि हार्दिक पांड्या अभी भी चोट से उभर नहीं पाए हैं। एशिया कप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है।
[amazon_link asins=’B07427N9QS,B01CZJH85I’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb84facf-cd67-11e8-b168-d97a2a8f1031′]
टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, लोकेश राहुल।