Indian Railways | बारिश के कारण कोंकण रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की सेवा होगी बहाल

मुंबई: (Indian Railways) कोंकण रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे में भूस्खलन (Landslide) और जलजमाव के कारण जिन ट्रेनों को पहले रद्द करने की घोषणा की गई थी, उन्हें चलाने (Indian Railways) की अनुमति दे दी गई है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों की सेवा हुई बहाल

01003 दादर-सावंतवाड़ी स्पेशल जेसीओ 25/07/21 से 27/7/21 तक

01004 सावंतवाड़ी-दादर स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 28/7/21 तक

01133 सीएसएमटी-मंगलुरु विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01134 मंगलुरु-सीएसएमटी विशेष जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01151 सीएसएमटी-मडगाँव विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01152 मडगांव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01111 सीएसएमटी-मडगांव स्पेशल जेसीओ 24/7/21 से 28/7/21 तक

01112 मडगांव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 24/7/21 से 27/7/21 तक

01113 सीएसएमटी-मडगाँव स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 28/7/21 तक

01114 मडगाँव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01411 सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01412 कोल्हापुर-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01007 सीएसएमटी-पुणे विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01008 पुणे-सीएसएमटी विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

Mumbai | मुंबई में सनी लियोन और रतन टाटा के नाम से चल रही कारें, 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिजनेसमैन रतन टाटा, एक्ट्रेस सनी लियोन की फर्जी नंबर प्लेट वाली कई कार शहर में घूम रही है। दरअसल पिछले 6 महीने में मुंबई (Mumbai) में ई-चालान (E-challan) के जरिए फर्जी नंबर प्लेट के 241 मामले सामने आए हैं। इस संबंध में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की कार का नंबर प्लेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था।

इस पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में ट्रैफिक पुलिस शाखा द्वारा सनी को एक समान ई-चालान भेजा गया है। फरवरी में सनी लियोन जैसी बीएमडब्लू कार वर्सोवा में कोकिलाबेन वीरूभाई अंबानी अस्पताल के सामने खड़ा देखा गया था। यह देख पुलिस ने फ़ौरन सनी से संपर्क किया। एक ही रंग की गाड़ी सेम नंबर देख पुलिस भी हैरान रह गए। बाद में पुलिस ने गाड़ी चालक से गाड़ी के पेपर मांगे। जबकि एक्ट्रेस ने अपने पेपर पुलिस को दिखाए।

पुलिस ने सनी की शिकायत के बाद वाहन चालक पर वर्सोवा थाने में मामला दर्ज किया है। उद्योगपति रतन टाटा को भी ऐसी घटना का सामना करना पड़ा है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में टाटा को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान भेजा गया है। यह देख टाटा हैरान थे। बिना नियम तोड़े ई-चालान कैसे आया।