भारतीय रेल : अब ट्रेन में चाय-नाश्‍ता और खाना हुआ महंगा, देखें नई रेट  लिस्‍ट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अब ट्रेन में सफर के दौरान खाना-पीना और नाश्ता महंगा हो गया है। IRCTC की ओर से स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई को नए मेन्‍यू कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि मेल, एक्‍सप्रेस समेत राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में खाना-पीना महंगा कर दिया गया है। इस नए मेन्‍यू कार्ड को रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल गई है।

नॉन वेज ब्रेकफास्ट के लिए देने पड़ेंगे 45 रुपये –

वेज- ब्रेकफास्ट के लिए 35 रुपये और नॉन वेज ब्रेकफास्ट के लिए 45 रुपये देने होंगे वहीं अगर सामान्य वेज खाना लेते हैं तो आपको 70 रुपये में मिलेगा।

सामान्य भोजन –

अंडा कढ़ी और चिकन कढ़ी की कीमत क्रमश: 80 रुपये और 120 रुपये हो गई है। इसी तरह 350 ग्राम वेज बिरयानी, अंडा बिरयानी और चिकन बिरयानी की कीमत क्रमश : 70 रुपये से 100 रुपये तक कर दी गई है। इसके अलावा 350 ग्राम स्‍नैक्‍स की बात करें तो 50 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों में भी चाय, नाश्‍ता और खाने की कीमत में इजाफा हुआ है। नए रेट के मुताबिक, एसी फर्स्ट क्लास में नाश्ता के लिए 140 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं एसी सेकंड और एसी थर्ड क्लास 105 रुपये।

एसी में लंच और डिनर का रेट –
एसी फर्स्ट क्लास – 245 रुपये
एसी सेकंड और एसी थर्ड क्लास- 185 रुपये

शाम की चाय –
एसी फर्स्ट क्लास – 140 रुपये
एसी सेकंड और एसी थर्ड क्लास- 90 रुपये