Indian Railways | कोंकण रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे में भूस्खलन और जलजमाव के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को किया गया डायवर्ट

मुंबई : (Indian Railways) महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह पर बाढ जैसी स्थिति हो गई है। कहीं रेलवे ट्रैक (Railway track) पर पानी भर गया है तो कहीं भूस्खलन (landslides) का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कुछ ट्रेन (Indian Railways) को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। यात्रा करने से पहले इसके बारे में जान लें।

रद्द ट्रेनें

06345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल जेसीओ 24.7.221

04560 चंडीगढ़-कोचुवेली स्पेशल जेसीओ 28.7.2021

01050 कोल्हापुर-अहमदाबाद विशेष जेसीओ 24.7.221

डायवर्ट ट्रेनें

02978 अहमदाबाद-एर्नाकुलम स्पेशल जेसीओ 23.7.2021 वाया सूरत-जलगांव-वर्धा-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-इरोड-शोरानूर

04560 चंडीगढ़-कोचुवेली स्पेशल जेसीओ 23.7.2021 वाया रतलाम-भोपाल-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-इरोड-शोरानूर

शॉर्ट ओरिजिनिंग ट्रेनें

07416 कोल्हापुर-तिरुपति स्पेशल जेसीओ 24.7.221 मिराज से

01039 कोल्हापुर-गोंदिया विशेष जेसीओ 24.7.221 मिराज से

 

Indian Railways | बारिश के कारण कोंकण रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की सेवा होगी बहाल

कोंकण रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे में भूस्खलन (Landslide) और जलजमाव के कारण जिन ट्रेनों को पहले रद्द करने की घोषणा की गई थी, उन्हें चलाने (Indian Railways) की अनुमति दे दी गई है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों की सेवा हुई बहाल

01003 दादर-सावंतवाड़ी स्पेशल जेसीओ 25/07/21 से 27/7/21 तक

01004 सावंतवाड़ी-दादर स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 28/7/21 तक

01133 सीएसएमटी-मंगलुरु विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01134 मंगलुरु-सीएसएमटी विशेष जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01151 सीएसएमटी-मडगाँव विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01152 मडगांव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01111 सीएसएमटी-मडगांव स्पेशल जेसीओ 24/7/21 से 28/7/21 तक

01112 मडगांव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 24/7/21 से 27/7/21 तक

01113 सीएसएमटी-मडगाँव स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 28/7/21 तक

01114 मडगाँव-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01411 सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल जेसीओ 26/7/21 से 28/7/21 तक

01412 कोल्हापुर-सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01007 सीएसएमटी-पुणे विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक

01008 पुणे-सीएसएमटी विशेष जेसीओ 25/7/21 से 27/7/21 तक