भारतीय रेल ने रचा इतिहास…पहली बार चली डबल डेकर मालगाड़ी, मोदी बोले- नए साल में देश का आगाज अच्छा है  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के रेवाड़ी-मदार रेलखंड का लोकार्पण कर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के परिचालन की शुरूआत की। इसके साथ ही भारत में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई। हरियाणा और राजस्थान में 306 किमी लंबा यह ट्रैक गुजरात के पोर्ट्स को उत्तर भारत से जोड़ने में सहायक होगा। इस ट्रैक पर सौ किमी प्रति घंटा की गति से मालगाड़ियां चलेंगी।

रेलवे सेक्टर में नए-नए बदलाव के साथ ही ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं। डबल डेकर कंटेनर के जरिए देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में सामानों की सप्लाई भी इसी का एक हिस्सा है। 82 हजार करोड़ की लागत से तैयार इस कॉरिडोर पर सिर्फ और सिर्फ माल गाड़ियां चलेंगी। खास बात ये है कि इस कॉरिडोर के जरिए गुड्स ट्रेन की जो अभी लंबाई होती है 650 से 700 मीटर होती है, वो डीएफसी कॉरिडोर पर तकरीबन 15 सौ मीटर लंबी गुड्स ट्रेन चलाना संभव होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के इस प्रोजेक्ट को 21वीं सदी में भारत के लिए गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है। पांच से छह वर्षों में कड़ी मेहनत के बाद इसका एक हिस्सा हकीकत बन चुका है। विकास की यही स्पीड चाहिए। देश को ऐसी ही प्रगति चाहिए। आज हरियाणा और राजस्थान के बीच डबल स्टेट कंटेनर मालगाड़ी रवाना की गई है – यानी डिब्बे के ऊपर डिब्बे वाली यह मालगाड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन स्वीकृत की है। इसने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है।  जब नए साल में देश का आगाज अच्छा है, तो आने वाला समय भी शानदार और जानदार होना तय है।