किंग्स कप के लिए भारतीय फुटबाल टीम बुरिराम पहुंची

बुरिराम (थाईलैंड) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय फुटबाल टीम अपने नए कोच इगोर स्टीमाक के साथ किंग्स कप-2019 में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को मलेशियाई शहर बुरिराम पहुंच गई।

भारतीय टीम 1977 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उस साल भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी। भारत को अपना पहला मैच चांग एरेना में कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ के खिलाफ खेलना है।

भारतीय टीम के लिए यह ऑफ सीजन है और इसी कारण मुख्य कोच स्टीमाक मानते हैं कि यह टूर्नामेंट उनकी की टीम के लिए कठिन होगा। स्टीमाक ने कहा, “मौसम हमारे लिए मुश्किल पैदा करेगा। यह हमारे लिए ऑफ सीजन है और हालात कठिन हैं लेकिन यह सबके लिए है। हम यहां जीतने आए हैं और हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

किंग्स कप एशिया के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट्स में से एक है। इसमें खेलने को लेकर स्टीमाक ने कहा, “लड़के आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। वे समझ गए हैं कि रोजाना मेहनत करके ही वे अपने खेल में सुधार कर सकते हैं। बीते 10 दिनों में नई दिल्ली में लड़कों की मेहनत से मैं खुश हूं। अब मैं आशा करता हूं कि वे अभ्यास के दौरान तय रणनीति और सीखी गई नई चीजों को मैच में लागू करेंगे।”

पांच जून को भारतीय कप्तान सुनील छेत्री भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह अपना 108वां मैच खेलेंगे। छेत्री ने भारत के लिए 67 गोल किए हैं। पूर्व कप्तान और स्ट्राइकर बाइचुंग भूटिया ने भी भारत के लिए 107 मैच खेले हैं।

स्टीमाक ने रविवार को इस टूर्नामेंट के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इस टूर्नामेंट के लिए स्टीमाक ने कुल 37 खिलाड़ियों को कैम्प में बुलाया था। दो मौकों पर छह-छह खिलाड़ियो को कैम्प से छुट्टी देने के बाद अंतत: इस क्रोएशियाई कोच ने अपनी पहली टीम चुन ली।

अंतिम रूप से भी टीम चुनने से पहले स्टीमाक ने एटीके के लिए खेलने वाले जाबी जस्टिन और बेंगलुरू एफसी के नीशू कुमार को कैम्प से छुट्टी दी। उल्लेखनीय है कि नीशू कुमार एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

टीम इस प्रकार है –

गोलकीपर -गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह

डिफेंडर-प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, सुभाशीष बोस

मिडफील्डर-उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडिस, प्रणाय हल्धर, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, लालियानजुआला चांग्ते, माइकल सूसाइराज

फारवर्ड-बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, फरूख चौधरी और मानवीर सिंह

मुख्य कोच : इगोर स्टीमाक