भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने 175 गेंदो में दोहरा शतक लगाया, पारी में 19 चौके पर 7 छक्के लगाए

वडोदरा, 11 दिसंबर : भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने वह कमाल कर दिखाया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने जिस शानदार आगाज की लकीर खींच दी है, वह आने वाले समय में उनके बेहतरीन करियर की तरफ इशारा कर रहा है. उन्होंने रणजीत ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को चकित कर दिया है. प्रथम श्रेणी के मैच में यह उनका सर्वाधिक स्कोर है.

मुंबई के ऑपनर पृथ्वी शॉ ने अपनी दूसरी ही पारी में केवल 175 गेंदों में दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट प्रेमियों के नये हीरो बन गए है. उन्होंने इस पारी में 19 चौक और 7 छक्के लगाए. दोहरा शतक लगाने के तुरंत बाद वह आउट भी हो गए. उन्होंने 179 गेंदों की अपनी पानी में 202 रन बनाए.

डोप टेस्ट में फेल हो गए थे

पृथ्वी शॉ इस साल की शुरुआत में ही डोप टेस्ट मेंफेल हो गए थे. उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ टर्ब्यूटलाइन के सेवन का दोषी पाया गया था. उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि खांसी के लिए उन्होंने कफ सिरप लिया था. इसी वजह से यह पदार्थ उनके शरीर में पहुंच गया. उन पर आठ महीने का प्रतिबंध लगा था जो नवंबर में ही खत्म हुआ है.

टीम इंडिया के लिए इस युवा ओपनर ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपनी तीन पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 237 रन बनाए हैं. उनका औसत 118.50 का है. राजकोट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था. उनका बेस्ट स्कोर 134 है. उन्होंने प्रथम श्रेणी के मैचों में 6.93 की औसत से 1767 रन बनाए हैं.