Indian Bank | पुणे के नाना पेठ में इंडियन बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दवारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : इंडियन बैंक (Indian Bank) के 115वे स्थापना दिवस  के मौके पर मंगलवार को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया था।  इस शिविर में इंडियन बैंक (Indian Bank) के कर्मचारियों और अकाउंट होल्डर्स ने रक्तदान किया।  शिविर का आयोजन इंडियन बैंक के नाना पेठ ब्रांच (Indian Bank Nana Peth Branch) में किया गया था।

 

रक्तदान शिविर जोनल मैनेजर केजीएफ फैजानी (Zonal Manager KGF Faizani) और डिप्टी जोनल मैनेजर प्रकाश निमजे (Deputy Zonal Manager Prakash Nimje) के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

रक्तदान शिविर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला।  बैंक के ग्राहक और कर्मचारी  रक्तदान शिविर में सक्रियता से शामिल हुए।  रक्तदान शिविर का सफल आयोजन करने को लेकर पुणे ब्लड बैंक हड़पसर (Pune Blood Bank Hadapsar) की तरफ से इंडियन बैंक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक महाव्यवस्थापक, ब्रांच मैनेजर रणजीत सिंह भुर्जी, सीनियर मैनेजर, सहायक ब्रांच मैनेजर सौरभ कुमार, चीफ मैनेजर अतनु कोंच, विभागीय कार्यालय के चीफ मैनेजर क्रेडिट सुमित कुमार, चीफ मैनेजर कुमार प्रशांत, सीनियर मैनेजर मार्केटिंग बिभूति भूषण सेठी, सीनियर मैनेजर महादेव ढाकने के साथ चीफ मैनेजर इंस्पेक्शन सेंटर किशोर ठाकुर और इंडियन बैंक नाना पेठ ब्राँच (Indian Bank Nana Peth Branch) के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

——————————————————————————————————————————

 

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : Pune Rural Police Department | प्रमोशन किसी भी सेवा में कार्यरत व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण और आनंद का पल होता है।  पुलिस विभाग (Police Department) में पुलिस शिपाई पद पर भर्ती हुए पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाता है। पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग (Pune Rural Police Department) में कार्यरत 223 अंमलदारों को प्रमोशन (promotion) दिया गया है।  यह आदेश पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Superintendent of Police Dr. Abhinav Deshmukh) ने मंगलवार को जारी किया।

 

School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी

Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग