Whatsapp के जरिए सेना के जवानों पर पाकिस्तान की नजर, बदलें सेटिंग्स, सेना ने किया अलर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों लगातार खबरें आ रही हैं कि Whatsapp के माध्यम से जासूसी या हेराफेरी की जा रही है, इसके बाद कंपनी ने विभिन्न व्हाट्स एप ग्रुपों पर बैन लगाना शुरू कर दिया था. इसके मद्देनजर भारतीय सेना भी लगातार अपने जवानों को सावधानीपूर्वक whatsapp का इस्तेमाल करने का सुझाव दे रही है. साथ ही किसी भी संदेहास्पद ग्रुप या शंकास्पद नाम वाले ग्रुपों में शामिल न होने को कहा जा रहा है.

अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सेना की महत्वपूर्ण निजी जानकारियों को हासिल करना चाहती है. इसलिए एक बार फिर सेना ने सभी रैंक के अधिकारीयों ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही अपने whatsapp की सेटिंग में बदलाव करने को भी कहा गया है.

एडवाइजरी जारी की
सेना ने इस संदर्भ में सभी स्टाफ को एडवाइज़री जारी की है, जिसमें सभी को अपने व्हाट्सएप की सेटिंग को बदलने के लिए कहा गया है. क्योंकि सेना को पता चला है कि उनके एक अधिकारी के नंबर को किसी पाकिस्तानी व्हाट्एप ग्रुप में बिना उनकी परमिशन के एड कर लिया गया. ये व्हाट्सएप ग्रुप किसी पाकिस्तानी नंबर द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं.

पाकिस्तान के चंगुल में आने से बचे अधिकारी ने आला अधिकारीयों को दी सूचना
जिस आर्मी ऑफिसर का नंबर पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया गया था, उन्होंने यह जानकारी सेना को दी है. बताया जा रहा है जैसे ही उनका नंबर संदिग्ध whatsapp ग्रुप में एड हुआ, उन्होंने तुरंत स्क्रीन शॉट ले लिया और ग्रुप से एग्जिट हो गए.

बता दें कि पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं, जिनमें सेना के जवानों या उनके परिवारवालों को उनकी बिना परमिशन के अलग-अलग ग्रुप में एड किया गया है. इतना ही नहीं ऐसा करके उन्हें परेशान करने की कोशिशें भी की गई थी.