विराट के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, फैन पर मामला दर्ज

हैदराबाद | समाचार ऑनलाइन

क्रिकेटरों पर फैंस का प्यार अकसर देखा जाता है। फैंस अलग-अलग अंदाज में अपने फेवरेट खिलाड़ी पर प्यार बया करते है। ऐसे ही एक घटना भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखा गया। जहां एक फैन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर सेल्फी लेने पहुंच गया। हालांकि फैंस का इस तरह से मैच के बिच सुरक्षा घेरा को तोड़कर अंदर आना गैर कानूनी है। यह सुरक्षा के दृष्टि से भी चूक है। इस मामले में प्रशासन ने विराट कोहली के साथ मैदान पर सेल्फी लेने वाले शख्स पर मामला दर्ज़ कर लिया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3fbd64d4-ceb1-11e8-8889-8701c58d22e8′]

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि, आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद खान के खिलाफ गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, सुबह के सत्र में यह क्रिकेट फैन राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडिय में सुरक्षा तोड़कर अंदर जाने में कामयाब हो गया। इस दौरान विराट कोहली शॉर्ट मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। फैन भारतीय कप्तान के पास जाकर उनके साथ सेल्फी लेने लगा। विराट इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे।

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में छात्रा की मौत

यह घटना मैच के 15वें ओवर के दौरान हुई और इस वजह से कुछ देर के लिए खेल भी बाधित हुआ। अश्विन को अपना 6वां ओवर फेंकने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ा। खान ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगाकर उन्हें जोर से गले लगाया। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए। लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी फैन के मैदान में आ जाने के बाद मैच बाधित हुआ। इससे पहले राजकोट में दो क्रिकेट फैन विराट कोहली के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए मैदान में घुस गए थे।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B07DJHV6S7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e65993f-ceb1-11e8-a0b5-match39ed882eb96a’]