इन-इन देशों में भारत बेचता हैं सबसे ज्यादा सामान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया में हर एक मुल्क दूसरे मुल्क से सामान आयात (इम्पोर्ट) या निर्यात (एक्सपोर्ट) करते है। जैसे दुनिया भारत को एक बड़ा बाजार मानता है वैसे भारत भी विश्व के कई देशों में सबसे ज्यादा सामान की बिक्री करता है। जिसमें अमेरिका से लेकर नेपाल जैसे देश शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। टॉप 10 ट्रेडिंग पार्टनर्स की लिस्ट में चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसे मुल्क भी शामिल हैं।

भारत सालाना इन देशों को कितना माल बेचता है –
अमेरिका –
अमेरिका भारत के टॉप ट्रेडिंग पार्टनर में से एक है। 51.6 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 16 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

सयुक्त अरब अमीरात – 29 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 9 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

चीन – 16.4 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 5.1 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

हॉंगकॉंग – 13.2 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 4.1 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

सिंगापूर – 10.4 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 3.2 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

यूनाइटेड किंगडम – 9.8 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 3 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

जर्मनी – 9 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 2.8 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

बांग्लादेश – 8. 8 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 2.7 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

नीदरलैंड्स – 8.7 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 2.7 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।

नेपाल – 7.3 अरब डॉलर व्यापार करते जिसमें 2.3 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी है।