भारत -पाकिस्तान मैच में सुरक्षा रहेगा चाकचौबंद, आईसीसी ने किया यह बड़ा काम 

मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – आज भारत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। आईसीसी महाप्रबंधक क्लेयर फ्लोंग इस संबंध में कहा है कि सुरक्षा तैयारियों के बारे में वह विस्तार से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है । लेकिन मैच के दौरान माहौल को सामान्य रखने के लिए जरुरी कदम उठाये गए है ।
सुरक्षा चाकचौबंद 
उन्होंने कहा, ”हम सुरक्षा की जानकारी नहीं दे सकते है क्योकि इसमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया शामिल है । मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है । बताया जा रहा है कि मैच के दौरान मैच से पहले और बाद में सैन्य बलों की तैनाती हो सकती है और पुलिस को पेट्रोलिंग का काम सौपा गया है ।
भारत ने पाकिस्तान से अब तक सारे मैच जीते है 
अब तक वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए सभी मैच भारत ने जीते है ।
इस मैच को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम आपसे पहले भी कई बार कह चुके है । अगर आप खिलाड़ियों से पूछेंगे तो उनकी सोच प्रशंसकों से अलग होती है । हमारे लिए यह सिर्फ एक मैच होगा जिसे हम जितना चाहेंगे। मैच को देखते हुए हम पर दबाव होगा क्योकि इस मैच को लेकर हमसे कई साड़ी उम्मीदे है । लेकिन हम मैदान में जाते ही क्रिकेट पर फोकस करेंगे।
पाकिस्तान ने 1992 में ख़िताब जीता था 
1992 में ख़िताब जितने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी यही बात कही है । इस विश्व कप में भारतीय टीम की  बात करे तो अब तक भारत ने 3 मुकाबले खेले है जिसमे दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश में धूल गया । भारत पांच अंको के साथ अंक तालिका में 10 टीमों में तीसरे नंबर पर है । पाकिस्तान ने चार मैच खेले है जिसमे दो में हार मिली है जबकि एक मैच जीता है और एक मैच बारिश की भेट चढ़ चुका है और वह अंक तालिका में 8वे नंबर है ।