भारत ने चीन से मालदीव के भी 7 नागरिकों को निकाला

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)| भारत सरकार ने रविवार को चीन के वुहान से 323 भारतीयों के साथ सात मालदीव के नागरिकों को भी निकाला है। इस वायरस से चीन में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ सात मालदीव के नागरिकों को भी यहां लाया गया है, क्योंकि भारत अपने पड़ोसियों की फिक्र करता है।

उन्होंने ट्वीट किया, “काम पर फिर से हैशटैगपड़ोसीपहले।” इसमें उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को टैग किया।

इस दौरान जहां अमेरिका और कई अन्य देश अपने नागरिकों को चीन से निकाल रहे हैं, वहीं पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को वुहान में ही रहने देने का निर्णय लिया है।