“कश्मीर मुद्दे से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भारत कर सकता है पाकिस्तान पर हमला”: पाक सेना मेजर जनरल आसिफ गफूर

समाचार ऑनलाइन – भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. बौखलाहट में हर दिन कुछ-न-कुछ अजीब हरकतें कर रहा है. कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनियाभर ने भी पाक से किनारा कर लिया है. अब हर तरफ से निराशा झेल चुके पाकिस्तान को भारत के अटैक करने का डर सता रहा है.

भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने शनिवार को एक शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसका मुख्य मुद्दा हमेशा की तरह ही भारत था. इस दौरान आसिफ गफूर ने एक कांफ्रेंस आयोजित कर यह संभावना जताई है कि, भारत कश्मीर मुद्दे से दुनिया का ध्यान भटका रहा है और मौका पाकर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.

इस बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर भी मौजूद थे. हालांकि जनरल गफूर ने कहा है कि पाकिस्तान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

शुक्रवार को हमारे रक्षा मंत्री ने परमाणु इस्तेमाल पर दिया था बयान

बता दें कि शुक्रवार को रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल पहले न करने की नीति भविष्य पर निर्भर करती है. लगता है इसके बाद से पाक की नींद उड़ गई है.