INDEPENDENCE DAY SPECIAL : पाकिस्तान को हर जगह धुल चटाने में आगे हैं भारत, ये है भारत की ताकत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ समय से एकतरफा कार्रवाई भी किया जा रहा है। इस फैसले के बाद पाक पीएम इमरान खान तिलमिला गया है। हालांकि पीएम मोदी यह स्पष्ट कर चुके है कि ये भारत का आंतरिक मामला है। इस पर किसी की दखल हम बर्दाश नहीं करेंगे।

मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। ऐसे में कभी भी युद्ध की स्थिति बन सकती है। इस बीच हम आपको बता दें कि अगर भारत-पाक के बीच युद्ध हुआ तो भारत पाकिस्तान को हर जगह धुल चटाने में सक्षम है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना ज्यादा हथियार मौजूद है।

ये है भारत की ताकत – 
– सैन्य खर्च की बात करें तो बीते साल भारत ने 66.51 करोड़ डॉलर का निवेश किया। इस लिहाज से भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति है। जबकि पाकिस्तान ने बीते साल 11.37 करोड़ सैन्य खर्च के लिए दिए।

– कुल विमानों की संख्या के मामले में भारत, पाकिस्तान से कहीं आगे है। भारत के पास 2082 और पाकिस्तान के पास 1342 विमान हैं। इस मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। जबकि पाक 7वें नंबर पर है।

– भारत के पास 30 लाख से ज्यादा सेना और अर्धसैनिक बल के जवान हैं। जो संख्या के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना। पाकिस्तान के पास 9.36 लाख जवान हैं।

– थल सेना के युद्धक टैंकों के मामले में भारत दुनिया में छठवें स्थान पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास कुल 4184 टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 2200 टैंक हैं।

– नौ-सेना जहाजों की बात करें तो भारत के पास कुल संख्या 295 है। जबकि इस मामले में पाकिस्तान के पास 197 जहाज हैं।

– नौ-सेना ताकत के मामले में भारत, पाकिस्तान से कहीं आगे है।  भारत के पास कुल 16 सबमरीन हैं। वहीं पाकिस्तान के पास 05 सबमरीन है।

– एक ही जगह है जहां पाकिस्तान भारत से आगे दिखाई देता है। दरअसल हम बात परमाणु हथियारों का कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पास 140 परमाणु हथियार हैं जबकि भारत के पास 110 परमाणु हथियार हैं।