IND vs WI : इशांत शर्मा के आगे बेबस नज़र आया वेस्टइंडीज, स्कोर 189/8 

एंटीगा : समाचार एजेंसी – एंटीगा में खेले जा रहे मैच का पहला दिन वेस्टइंडीज़ के नाम रहा। वहीं दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 203 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा के शानदार अर्धशतक की बदौलत 297 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 189/8 रन ही बनाने दिए।

पहली पारी के आधार पर भारत मेजबान टीम से 108 रन आगे है। दिन का खेल खत्म होने पर विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 10 और मिगुल कमिंस 0* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस दौरान इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने केवल 42 रन देकर 5 विकेट लिए। जिससे वेस्टइंडीज़ की कमर ही टूट गयी। इशांत शर्मा का ये प्रदर्शन अब तक के सबसे अच्छे प्रदर्शन में से एक है।

इशांत शर्मा के सामने बेबस दिखे वेस्टइंडीज़ – 
इशांत शर्मा ने रोस्टन चेज, शाई होप, हेटमायर, केमार रोच समेत कुल पांच बल्लेबाज को चलता किया। हेटमायर के बाद बल्लेबाजी करने आए केमार रोच को तो इशांत ने खाता भी नहीं खोलने दिया। बता दें इशांत ने सात गेंद के अंतराल में तीन विकेट झटके और पहली पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए।

इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 203 रन से अपनी पारी  को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन का खेल शुरू किया, लेकिन कैरे‌बियाई गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज भी बेबस ही नजर आए और टीम पहली पारी में 297 पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ पंत ने 20 और रवींद्र जडेजा ने तीन रन से दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन पंत अपने खाते में सिर्फ चार रन ही ओर जोड़ पाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच ने 66 रन पर चार और शेनॉन गैबरियल ने 71 रनों पर तीन विकेट लिए।

दोनों टीमें

भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शामरा ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, केमार रोच, शेमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर(कप्तान), मिगेल कमिंस और शैनन गैब्रियल।