Ind Vs Wi : बुमराह की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने 318 रन से जीता पहला टेस्‍ट

एंटीगा : समाचार ऑनलाइन – एंटीगा में भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बड़ी जीत अपने नाम की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 318 रनों से हरा दिया। इस दौरान अजिंक्‍य रहाणे (102) और हनुमा विहारी (93) की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 5 विकेट झटके। जबकि ईशांत ने 3 और शमी ने दो विकेट चटकाए। बता दें कि बुमराह ने करियर में चौथी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। रनों के लिहाज से विदेशी जमीन पर यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। वहीं इंडीज के खिलाफ भी उसे टेस्ट की सबसे बड़ी जीत मिली।

एंटीगा टेस्ट में 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी 100 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 318 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने इस पहले मैच की पहली पारी में 297 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 222 रन पर आउट कर दिया था।

रहाणे ने जड़ा शतक –
चौथे दिन कप्‍तान विराट कोहली (51) आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज रहे। इसके बाद रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 135 रन की शतकीय साझेदारी की। अजिंक्य रहाणे ने 235 गेंद में टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े। दो साल बाद रहाणे टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब हुए।

पंत ने फिर किया निराश –
भारत ने चौथे दिन तीन विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहाणे की जगह लेने के लिए उतरे ऋषभ पंत (7) फिर से नाकाम रहे और स्लॉग स्वीप करके डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे।

विहारी शतक से चूके –
जेसन होल्‍डर ने विहारी की पारी का अंत भी किया। होल्‍डर ने विहारी को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 128 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 93 रन बनाए।

गेंदबाजी में बुमराह-इशांत छाए –
बुमराह (सात रन देकर पांच) और इशांत (19 रन देकर दो) का कमाल देखने को मिला। बुमराह ने विकेट लेने की शुरुआत की और फिर इशांत ने उसमें उनका बराबर का साथ दिया। बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही क्रेग ब्रेथवेट को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (सात) को अपना शिकार बनाया।