Ind vs WI: तीसरे वनडे में भी मंडरा रहा बारिश का खतरा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत बनाम वेस्टइंडीज़ तीसरे वनडे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद से बारिश ने परेशान करके रखा है। पहला वनडे बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरे वनडे में भी बारिश ने खलल डाला हालांकि ये मैच खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल किया। तीसरा वनडे अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो इसका फ़ायदा टीम इंडिया को होगा। क्योंकि अभी तक टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

यह मैच त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर भी बारिश के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तीसरे वनडे में 52 प्रतिशत बारिश के आसार हैं वहीं दिन का आधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है। पहले दो मैचों के तहत मौसम विभाग की अब तक जारी की गईं भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं।

भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, केधार जाधव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव।