Ind vs WI : जसप्रीत बुमराह ने रचा दिया इतिहास, तोड़े ‘ये’ रिकॉर्ड

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जहां टेस्ट सीरीज खेल रही है। एंटीगा में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। लेकिन दूसरे दिन पूरा मैच भारत के पकड़ रही। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में इतिहास रच दिया है।

इस मैच में बुमराह को अब तक भले ही 1 ही विकेट क्यों न मिले हो लेकिन इस विकेट के बाद उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। बुमराह ने अब तक 11वां टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए। बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में वेंकटेश और शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ने यह मुकाम 13 टेस्ट मैच में हासिल किया था।


बुमराह ने सबसे तेज 50 टेस्‍ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और नरेंद्र हिरवानी की बराबरी कर ली। बता दें कि सबसे कम मैचों में 50 टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हैं, जिन्‍होंने 9 मैचों में यह कमाल किया था। हालांकि, अगर गेंदों की संख्‍या को ध्‍यान में रखा जाए तो पाएंगे कि जसप्रीत बुमराह ने सबसे जल्‍दी 50 विकेट लेने का कमाल किया है। बुमराह ने 2465 वीं गेंद पर 50 विकेट चटकाया जबकि अश्विन ने 2597वीं गेंद पर 50वां विकेट लिया था। गौरतलब हो कि पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 10 टेस्‍ट में 50 विकेट चटकाए थे।