IND vs WI : बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ खेल, अजिंक्य रहाणे ने बचाई टीम इंडिया की लाज

एंटीगा: समाचार एजेंसी – कल खेले गए मैच में भारत ने अब तक 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए है। बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका। वेस्टइंडीज एंटीगा टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। हालांकि ओपनर केएल राहुल और मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे ने लाज बचा ली। इन दोनों की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं।

IND vs WI : एंटीगा टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने बचाई टीम इंडिया की लाज, शतक से चूके

ऋषभ पंत 12 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज कीमार रोच ने 3 विकेट लिए हैं। मयंक को आउट करार देने के लिए विंडीज टीम को डीआरएस का सहारा लेना पड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रोच ने चेतेश्‍वर पुजारा (2) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया। 7 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को कप्‍तान विराट कोहली (9) और केएल राहुल से बड़ी पारियों की उम्‍मीद थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी की। मगर तभी शेनन गेब्रिएल ने अच्‍छी बाउंसर डाली, जिस पर कोहली ने गली में मुस्‍तैद ब्रूक्‍स को आसान कैच थमा दिया।

Image result for IND vs WI : kohli out

रहाणे और राहुल ने संभाली पारी –
अजिंक्य रहाणे ने राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला और शानदार अर्धशतक लगाया। राहुल थोड़े बदकिस्मत रहे कि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और रोस्टन चेस की गेंद पर शे होप को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। रहाणे और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। राहुल जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 93 रन था। यहां से रहाणे को हनुमा विहारी (32) का अच्‍छा साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। केमार रोच ने फिर वेस्‍टइंडीज की वापसी कराते हुए हनुमा विहारी ऑउट कराया।

Image result for IND vs WI : rahane and rahul

शतक चूके रहाणे –
अजिंक्‍य रहाणे एक छोर पर दमदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। 2017 से टेस्‍ट शतक लगाने में नाकाम रहे रहाणे ने सूखा खत्‍म करने की उम्‍मीद जताई। हालांकि, वह एक बार फिर शतक पूरा करने से चूक गए। शेनन गेब्रिएल द्वारा किए पारी के 60वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे बोल्‍ड हो गए। मुंबई के बल्‍लेबाज ने 163 गेंदों में 10 चौके की मदद से 81 रन बनाए।

Image result for IND vs WI : rahane and rahul