Ind vs Sa : टेस्ट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने जड़ा पहला शतक, भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 190 रन

विशाखापत्तनम : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर ओपनर अपना पहला शतक ठोक दिया है। रोहित 107 बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनके साथ मयंक अग्रवाल 80 रन बनाकर खेल रहे है। सेनुरन मुथुसामी के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। रोहित का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 190 रन बना लिए हैं।

बता दें कि रोहित के बाद मयंक ने भी छक्का लगाकर उसी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। केशव महाराज की गेंद पर मयं‌क ने अपना फ्रंट फुट पूरा खोल और डीप एक्‍स्ट्रा कवर की ओर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। बता दें कि इससे पहले प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे तो वह शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जमकर रन लूटे। शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के बरसाए।  उम्मीद है मयंक भी जल्द अपना शतक पूरा कर लेंगे।