IND vs SA : रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 प्लस

रांची : समाचार ऑनलाइन – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने महज 47 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में रोहित और अजिंक्य ने पारी को संभाला और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक लगा दिया। रोहित ने 130 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी बनाया। रोहित ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया। रोहित शर्मा (107 रन) और अजिंक्य रहाणे (70 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। मयंक अग्रवाल केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई और चेतेश्वर पुजारा को बिना खाता खोले वापस भेजा। कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित ने लगाया छठा टेस्ट शतक –
रोहित का यह छठा टेस्ट शतक है और बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी यह तीसरी सेंचुरी है। इस शतक के साथ रोहित दूसरे भारतीय ओपनर बन गए, जिसने एक सीरीज में 100 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले दिग्गज सुनिल गावस्कर ने ये कारनामा किया था। उन्होंने तीन अगल-अलग सीरीज में तीन बार शतक या उससे अधिक रन बानाए थे।

visit : punesamachar.com