Ind Vs Sa : टेस्ट मैच में रांची का स्टेडियम रहेगा खाली, वजह जान रह जायेंगे हैरान

रांची : समाचार ऑनलाइन – इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच 17 अक्टूबर को रांची के जेएससीए में खेला जायेगा। हालांकि वहां से एक हैरान करने वाला आकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बहुत कम दर्शक पहुंचने वाले हैं। टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मुकाबला होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिनों में महज 900 टिकट बिक सके हैं। हालांकि, ये आंकड़ा जेएससीए का अधिकारिक आंकड़ा नहीं है। लेकिन सूत्र द्वारा ऐसी खबर सामने आई है।

ये हो सकता है कारण –
50 हजार की दर्शक क्षमता वाले इस वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए टिकट कम बिकने का कारण ये भी हो सकता है कि इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने पहले ही 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि घरेलू मैदान पर एमएस धौनी नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि वे पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

मैच के प्रति लोगों की कम रुचि को देखते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने सेना, जैप के जवानों को अलग-अलग दिन फ्री में मैच दिखाने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो स्टेडियम के बाहर बने काउंटरों से पहले दिन यानी मंगलवार को 700 टिकट बिके थे, जबकि दूसरे दिन करीब 200 टिकटों की बिक्री हो सकी है। हालांकि उम्मीद है कि अगले दो दिनों में टिकट की बिक्री में बढ़ोतरी होगी।