Ind Vs Sa : साउथ अफ्रीका दौरे पर ‘इन’ पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद अब बारी साउथ अफ्रीका को हारने की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे का अंत शानदार जीत के साथ करते हुए मेजबान का क्लीन स्वीप किया। भारत ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज पर कब्जा किया। अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की टीम होगी। भारत के लिए अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेंगी। सीरीज का आगाज टी20 मुकाबलों से होगा और अंत टेस्ट के साथ। 15 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा जबकि आखिरी टेस्ट रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में पांच भारतीय युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। जिसमें वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी है।

वाशिंगटन सुंदर – तमिलनाडू के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपना असर छोड़ा है। वॉशिंगटन सुंदर के नाम सबसे कम उम्र में टी-20 इंटनेशनल क्रिकेट में 3 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी में शामिल है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम था। अक्षर पटेल ने 2015 में जिंबाब्वे के हरारे में 21 साल की उम्र में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

राहुल चाहर – 19 वर्षीय यह लेग स्पिनर अपने खेल से काफी लोगों को प्रभावित कर रहा है। चहर मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नज़र आये थे। पिछले साल के स्टार मयंक मार्कंडेय के स्थान पर मौका दिया गया। उन्होंने सात मैचों में 9 विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जिसके बाद अब राहुल पर साउथ अफ्रीका सीरीज पर लोगों की नज़रे टिकी हुई है।

खलील अहमद – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर अब सबकी नजरें बनी हुई है। खलील ने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना गया था। अपने पदार्पण मैच के बारे में खलील ने कहा है कि वह उस समय घबराए हुए थे।

दीपक चाहर – दीपक चहर को इस साल आईपीएल में चेन्नई के साथ खेलते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद से लोगों की उम्मीद उनसे जुड़ गयी है।

 नवदीप सैनी –   नवदीप को हरियाणा के स्पीडस्टर नवदीप सैनी कहते है। उनके पास लगभग उतनी ही रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत है, जितनी ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के पास।  नवदीप सैनी (152.85 किलोमीटर प्रति घंटे) से बॉलिंग करते है। अब उनकी नज़र साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पर है।