IND vs NZ : टीम इंडिया रच देगा इतिहास, टी-20 सीरीज में बस एक जीत की दुरी

हैमिल्टन, 28 जनवरी – भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी-20 मुकाबले में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला  हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा। अगर भारत ने इस मैच में जीत दर्ज कर ली तो वह इतिहास रच देगा। 

अभी तक भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर टी-20 सीरीज कभी नहीं जीती है. टीम इंडिया के पास इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की धरती में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने जितने का बड़ा मौका है.
न्यूजीलैंड में भारत का रिकॉर्ड

2008-09 –  न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2018-19 – न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
2019-20 भारत 2-0 से आगे
भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक कुल 7 मुकाबले खेले है इसमें टीम इंडिया को 3 बार जीत मिली है. दोनों के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबला खेला गया है जिसमे न्यूजीलैंड ने 8 बार जीत दर्ज की हैं. जबकि भारत को पांच बार जीत मिली है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 )

25 फरवरी (क्रिस्टचर्च ) न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
27 फरवरी 2009 (वेलिंग्टन ) न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
6 फरवरी 2019 (वेलिंग्टन ) न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता
8 फरवरी 2019 ( ऑकलैंड ) भारत 7 विकेट से जीता
10 फरवरी 2019 ( हैमिल्टन ) न्यूजीलैंड 4  विकेट से जीता
24 जनवरी 2020 (ऑकलैंड ) भारत 6 विकेट से जीता
26 जनवरी 2020 (ऑकलैंड ) भारत 7 विकेट से जीता
 सीरीज  में अब तक

भारत ने लोकेश राहुल के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की  मदद से रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.