IND vs NZ : पंत की छुट्टी ! ‘वनडे और टी20 में अब राहुल करेंगे विकेटकीपिंग’

ऑकलैंड : समाचार एजेंसी – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर है। धोनी का उत्तराधिकारी माने जाने वाले युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की अब टीम से छुट्टी होना लगभग तय है। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में कल खेला जाना है। इस मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि केएल राहुल ही टी20 सीरीज में ओपनिंग करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास रहेगी। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विकेटकीपिंग की कमान केएल राहुल ही संभालेंगे।

उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत न तो बल्लेबाजी से ही छाप छोड़ पाए और न ही विकेटकीपिंग से ही प्रभावित कर सके। डीआरएस लेने की सलाह देने के मामले में भी वह फिसड्डी साबित हुए। वनडे सीरीज में भी केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करते हैं तो मतलब साफ है कि ऋषभ पंत के लिए आगे की राह अब काफी मुश्किल हो गई है। कल का मैच ईडन पार्क (ऑकलैंड) में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएंगे।