IND vs AUS : आज खेला जायेगा पहला वन-डे, इन्हें मिल सकता प्लेइंग XI में जगह

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –श्रीलंका को हराने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।  आज का मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पहले मुकाबले में अपनी सबसे ताकतवर टीम मैदान पर उतारना चाहेंगे। पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद की जा रही है चोट के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन को केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के भेजा जा सकता है। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिए हैं कि शिखर और राहुल दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए वह खुद निचले बल्लेबाजी क्रम में उतर सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली के साथ मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ही नजर आने वाले है। यहां बल्लेबाजी क्रम में कोहली कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं। रिषभ पंत के पास ही टीम के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहने वाली है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने को तैयार है।

भारत पिछले साल मार्च में घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से सबक लेते हुए दो कलाई के स्पिनरों के साथ नहीं उतरना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी जा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।