IND vs AFG: आज ये हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

लंदन : समाचार एजेंसी – आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 28वें मुकाबले मे भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति एक-दूसरे के विपरीत है। एकतरफ भारत की टीम है, जो अब तक इस विश्व कप में अजेय है। वहीं, दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में पहली जीत की तलाश में है। मौजूदा समय में टीम इंडिया इस समय अंक तालिका में 7 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि अफगानिस्तान अपने पांचों मुकाबले हारकर 10वें पायदान पर है।

टीम इंडिया अगर आज ये मैच जीतती है तो टीम 3 नंबर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और भुवनेश्वर कुमार आने वाले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जबकि, विजय शंकर भी अभ्यास के दौरान बुमराह के यॉर्कर से चोटिल हो गए थे। हालांकि, उनकी चोट को इतना गंभीर नहीं बताया जा रहा है। इन हालातों में भारतीय कप्तान के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं होने वाला है।

अगर विजय शंकर अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो रिषभ पंत विश्व कप डेब्यू कर सकते हैं। जबकि, मिडल ऑर्डर में एक बार फिर धोनी और केदार जाधव पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं, चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी की वापसी तय मानी जा रही है।

संभावित प्लेइंग इलेवन –
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर/रिषभ पंत, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।