शौचालय से बढ़ता मुंबईकरों का प्यार :  90 लाख रुपए किये खर्च 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 
महाराष्ट्र का सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट मुंबई के मरीन ड्राइव में बनाया गया है। इस पब्लिक टॉयलेट को मंगलवार से शुरू किया गया। पहले दो दिन तक लोगों को इसे मुफ्त में इस्तेमाल करने दिया जायेगा। हालांकि इसके बाद शौचालय के उपयोग पर चार्जेस लगेंगे।

जम्मू-कश्मीर के आतंकियों के ठिकाने पर भारी मात्रा में हथियार बरामद

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’437da5fc-c6dd-11e8-930e-5be526dc0bfb’]

इस टॉयलेट का निर्माण जिंदल ग्रुप और सैमाटेक द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बनाया गया है। बेहद खूबशूरती से बना इस टॉयलेट को बनाने में 90 लाख रुपए खर्च किया गया है। आमतौर पर बीएमसी के एक पब्लिक टॉयलेट के निर्माण पर 25 से 30 लाख रुपए खर्च किये जाते है। इस टॉयलेट को मेन्टेन करने में बीएमसी को हर महीने करीब 1 लाख रुपए का खर्चा होगा।