जम्मू-कश्मीर  और लद्दाख को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिया ‘यह’ बड़ा फैसला, टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर  और लद्दाख को लेकर नया फैसला लिया है. बोर्ड द्वारा यहां पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम 31 जनवरी 2020 कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बाधित इंटरनेट सेवा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, जो कि इन राज्यों के लोगों के लिए बढ़ी राहत की बात है.

बता दें कि इससे पहले भी CBDT द्वारा पहले तय हुई अंतिम तारीख 30 नवंबर को बढ़ा दिया गया था. इस संदर्भ में CBDT द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है, जिसमें दोनों केंद्रशासित प्रदेशों के सभी श्रेणियों के करदाताओं को ITR भरने की समयसीमा बढ़ाने संबंधी जानकारी दी गई है.

इसके अलावा CBDT द्वारा ई-आकलन सिस्टम के अंतर्गत भेजे गए ITR  के नोटिस पर जवाब देने की अंतिम समयसीमा में भी बदलाव कर दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य करदाताओं  और प्रोफेशनल टैक्स पेयर्स को राहत पहुंचाना हैं.

बता दें कि सरकार द्वारा ई-आकलन की प्रक्रिया की शुरुआत 8 अक्टूबर से की गई थी, जिसके तहत् टैक्स पेयर को किसी भी प्रक्रिया के लिए इनकम टैक्स अधिकारी के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.