‘रेडीएन्स 20’ फिजियोथेरेपी मीट 2020 का उदघाटन

पिंपरी। सँवाददाता – स्व. श्री. फकीरभाई पानसरे एज्युकेशन फाऊंडेशन कॉलेज ऑफ फिजीओथेरपी (एलएसएफपीईएफ) कॉलेज की ओर से ‘रेडीएन्स 20’ नामक राज्यस्तरीय आंतर महाविद्यालयीन फिजोओथेरपी मीट 2020 का आयोजन किया गया है। निगड़ी प्राधिकरण स्थित मदनलाल धिंग्रा स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा का उदघाटन फाउंडेशन की विश्वस्त डॉ. जोया निहाल पानसरे के हाथों किया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन के विश्वस्त निहाल पानसरे, डॉ. शाम अहिरराव, प्राचार्या डॉ. स्वाती भिसे, रोटरी क्लबचे संचालक जगदीश, प्रशासन अधिकारी राजू शिंगोटे, डॉ. वर्षा कुलकर्णी, डॉ. श्वेता पाचपुते, डॉ. गार्गी भालेकर, डॉ. पल्लवी चिचोलीकर, डॉ. श्रृती मुलावकर, डॉ. विरेंद्र मेश्राम आदि उपस्थित थे। ‘रेडीएन्स 20’ राज्यस्तरीय आंतर महाविद्यालयीन फिजीओथेरपी मीट 2020 में राज्यभर के 26 फिजीओथेरपी कॉलेजों ने हिस्सा लिया है।
इस फिजियोथेरेपी मीट में राज्यस्तरीय डान्स स्पर्धा, वॉलीबॉल, क्रिकेट, थ्रो बॉल और बैडमिंटन (डबल, सिंगल, मिक्स – डबल) स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। विजेता टीमों को नकद और व्यक्तिगत पुरस्कार, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। ‘रेडीएन्स 20’ का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार की दोपहर 12 बजे फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आजमभाई पानसरे आदि के हाथों किया जायेगा। उदघाटन समारोह मद अतिथियों का स्वागत डॉ. विरेंद्र मेश्राम ने किया, सूत्रसंचालन राजू शिंगोटे ने किया और आभारज्ञापन डॉ. मिलींद कहिले ने दिया।