उपमुख्यमंत्री के हाथों पुलिस के सेवा, एक्स ट्रैकर और सोशल मीडिया पेजेस का लोकार्पण

पिंपरी। उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजीत पवार के हाथों पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सेवा और एक्स ट्रैकर उपक्रम एवं विविध सोशल मीडिया पेजेस का लोकार्पण किया गया। शुक्रवार की सुबह चिंचवड़ के प्रो रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में हुए इस समारोह में स्मार्ट आईएसओ पुलिस थानों को सर्टिफिकेट बांटे गए। कोल्हापुर में तबादला पाए क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त आर आर पाटिल को उपमुख्यमंत्री पवार की उपस्थिति में बिदाई दी गई।
उपमुख्यमंत्री पवार के हाथों सोशल एन्जल उपक्रम के लिए विशेष सहयोग के लिए महासेतु के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओंकार गौरीधर, ग्रायफॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शशि भट, एमआयटी के प्राचार्य किशोर रवांडे, एक्स ट्रॅकर के प्रकल्प अधिकारी समाधान महाजन के साथ आईएसओ प्रमाणित पुलिस थानों के वरिष्ठ निरीक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक दिलीप मोहिते पाटिल, अण्णा बनसोडे, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर, पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश, पिंपरी चिंचवड मनपा अतिरिक्त आयुक्त अजित पवार, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ यांच्यासह संबंधित विभागाचे वरिष्ठ अधिकारी व सहित विविध क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे।
अपने संबोधन में अजित पवार ने कहा, कानून व्यवस्था की अमलबाजी में नई- नई तकनीकों का इस्तेमाल और बदलाव स्वीकार कर नागरिकों को सेवा- सुविधा देने के अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की राज्य सरकार की कोशिश है। पुलिस से उत्कृष्ट नागरी सुविधा की उम्मीद रखते वक्त उन्हें अच्छी सुविधा देने की जिम्मेदारी सरकार की है। लोगों को सुरक्षित माहौल देने के सियासी हस्तक्षेप के आगे न झुकते हुए अपराधियों को सबक सिखाएं, राज्य सरकार आपके साथ है। सोशल मीडिया जनसंवाद का प्रभावी माध्यम है। इसका इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। नागरिकों में संभ्रम न हो ऐसी जानकारी प्रसारित की जानी जरूरी है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति करने और सोशल मीडया का जनहित में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के आदेश भी उन्होंने दिये। लोग काफी उम्मीद से पुलिस के पास अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं, उनके मन में पुलिस के प्रति भय नहीं भरोसा रहना चाहिए, ऐसा माहौल उपलब्ध कराने की अपील भी पवार ने की।